पंजाब पुलिस ने गुरुवार दोपहर गुरदासपुर बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया. इस सिलसिले में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएस तूर ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि बस स्टैंड के समीप एक काला पॉलीथीन बैग संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला. बम निरोधक दस्ता पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की गई.’ उन्होंने बताया कि इलाके की सघन तलाशी ली गई.
गौरतलब है कि सोमवार को आतंकवादियों ने जिले के दीनानगर में हमला किया था. आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के इस हमले में चार नागरिक और एक पुलिस अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे. उन्होंने एक थाने पर धावा बोला था. बाद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकवादियों का सफाया कर दिया था. मुठभेड़ करीब 12 घंटे चली थी.
इनपुट: भाषा