scorecardresearch
 

BJP नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक के बाद पंजाब में सियासी घमासान, विपक्षी दलों ने सरकार पर लगाए कई आरोप

अपने घर पर ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'पंजाब पुलिस कहती है कि यह सीमा पार का मामला है और कभी-कभी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेती है. उन्हें सही बयान देना चाहिए और फिर नई थ्योरी पेश करनी चाहिए.'

Advertisement
X
ग्रेनेड अटैक की जांच करती पुलिस. (फाइल फोटो)
ग्रेनेड अटैक की जांच करती पुलिस. (फाइल फोटो)

पंजाब के जालंधर में मंगलवार को बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुआ ग्रेनेड अटैक के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक के बाद विपक्षी दल राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता और अपराधियों को कथित राजनीतिक संरक्षण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. तो पंजाब के मंत्री और AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भाजपा पर पलटवार किया. 

पंजाब पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) रची थी. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर इस साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड हैं.

मनोरंजन कालिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'पंजाब पुलिस कहती है कि यह सीमा पार का मामला है और कभी-कभी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेती है. उन्हें सही बयान देना चाहिए और फिर नई थ्योरी पेश करनी चाहिए.'

अमन अरोड़ा ने किया पलटवार

वहीं, पंजाब के मंत्री और AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो गिरफ्तारियां की हैं और तीसरे व्यक्ति जीशान अख्तर की पहचान मास्टरमाइंड के रूप में की गई है. ये वही व्यक्ति है जो बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ा है और जिसकी प्रशंसा आईएसआई समर्थित आतंकवादी शहजाद भट्टी ने की थी. भट्टी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ बातचीत करते हुए एक वायरल वीडियो में देखा गया था, जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में है," 

Advertisement

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि गुजरात में इन लोगों को कौन बचा रहा है? भाजपा को पंजाब पुलिस पर उंगली उठाने से पहले इसका जवाब देना चाहिए.

BJP ने लगाया गंभीर आरोप

इसके इतर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सरकार की आलोचना करते हुए सुरक्षा को खराब करने और राजनीतिक नेताओं की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया.

वहीं, मनोरंजन कालिया से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि AAP आज कुछ भी कह सकती है. वह अपनी गलतियां छिपाने में लगे हैं, जिसकी वजह से पंजाब की कानून व्यवस्था आज खराब स्थिति में है. लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अगर लॉरेंस बिश्नोई इस घटना में शामिल है तो पंजाब उसे हिरासत में लेने के लिए स्वतंत्र है.'

इस्तीफा दें सीएम: कांग्रेस

कांग्रेस विधायक और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की. बाजवा ने एक्स पर लिखा, 'मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति की एक और याद दिलाता है. 2022 में मोहाली आरपीजी हमले से लेकर 2024 में पुलिस स्टेशनों पर बार-बार ग्रेनेड हमले तक, ये प्रवृत्ति कानून प्रवर्तन की स्पष्ट विफलता को दिखाती है. अगर सीएम सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'

Advertisement

'शांति भंग करने की कोशिश'

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी पंजाब सरकार पर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाया. बादल ने कहा, 'पंजाब में शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है. हमले के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी . ये AAP सरकार मानसिक रूप से दिवालिया है और शासन करने के लिए अयोग्य है.'

आपको बता दें कि मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. हमलावर ई रिक्शे में बीजेपी नेता के घर पहुंचा था. इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन विस्फोट से एक गड्ढा बन गया और खिड़कियां टूट गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस हमले के सिलसिले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) एडीजीपी अर्पित शुक्ला और आईजीपी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि ये हमला पाकिस्तान समर्थित आईएसआई आतंकी मॉड्यूल द्वारा रचा गया था, जिसका नेतृत्व जीशान अख्तर कर रहा था जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और आईएसआई ऑपरेटिव शहजाद भट्टी का सहयोगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement