भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की थी. लेकिन यह शांति सिर्फ कुछ घंटों तक ही टिक सकी. भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. सेना ने इसे समझौते का गंभीर उल्लंघन बताया है और कहा है कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इसी बीच पंजाब के पठानकोट जिले के मामून एरिया में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब लोगों को एक पाकिस्तानी बैलून दिखा. यह बैलून एक मैदान में गिरा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पाकिस्तानी बैलून से मचा हड़कंप
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर कर जांच शुरू की. पुलिस को बैलून के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. हालांकि, एहतियातन बैलून को कब्जे में ले लिया गया है और जांच जारी है.
डीएसपी ने बताया कि यह बैलून पाकिस्तान से आया प्रतीत होता है, लेकिन इसके साथ कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
बैलून में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार ऐसे घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.