scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने जाधव के परिवार और भारत से किया क्रूर मजाक: दलबीर कौर

सरबजीत की बहन दलबीर ने कहा कि जाधव का परिवार समझ रहा होगा कि वे मुलाकात करने जा रहे लेकिन असल में इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं रहा. उनका परिवार उन्हें गले लगाना चाहता होगा, उनसे बेरोकटोक बात करना चाहता होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया.

Advertisement
X
सरबजीत की बहन दलबीर कौर (फाइल फोटो)
सरबजीत की बहन दलबीर कौर (फाइल फोटो)

लाहौर जेल में 2013 में मारे गए बहुचर्चित भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी और मां से मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार के आरपार बैठाने की कड़ी निंदा की है. दलबीर ने इसे पाकिस्तान का क्रूर मजाक और नाटक करार दिया है.

कौर ने कहा कि इस मुलाकात में इंसानियत का ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने कहा, ‘जब इतनी कड़ी सुरक्षा थी और करीबी परिजनों के बीच शीशे की दीवार थी, तो इसका क्या मतलब रहा'. पाकिस्तान में चार साल पहले अपने भाई को खो चुकी कौर ने कहा कि वह समझ सकती हैं कि जाधव का परिवार क्या सोच कर वहां गया होगा.

सरबजीत की बहन दलबीर ने कहा कि जाधव का परिवार समझ रहा होगा कि वे मुलाकात करने जा रहे लेकिन असल में इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं रहा. उनका परिवार उन्हें गले लगाना चाहता होगा, उनसे बेरोकटोक बात करना चाहता होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया. ऐसी मुलाकात से उनको क्या तसल्ली मिली होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुलाकात को मानवीय आधार पर दी गयी इजाजत के तौर पर पेश किया, लेकिन उन्हें परिवार को जाधव से बिना किसी बाध्यता के मिलने देना चाहिए था.

Advertisement

दलबीर ने कहा कि हमें पता है कि पाकिस्तान के पास इंसानियत नहीं है. पाकिस्तान ने जाधव के परिवार और हमारे देश के लोगों से क्रूर मजाक किया, मुलाकात के नाम पर नाटक रचा गया. दलबीर ने इसे पाकिस्तान का ढकोसला बताया है. दलबीर ने भी अपने भाई सरबजीत की रिहाई के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी लेकिन बावजूद इसके सरबजीत जिंदा स्वेदश नहीं लौट सके.

Advertisement
Advertisement