scorecardresearch
 

पहलगाम हमले के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट, जम्मू-कश्मीर से लगने वाले पंजाब के सभी इंटरस्टेट नाके सील

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिसके तहत पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा बड़ा दी गई है और हर रास्ते पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर पंजाब पुलिस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर पंजाब पुलिस

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिसके तहत पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा बड़ा दी गई है. बीती रात से ही भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर जिसके साथ जम्मू के कई अंदरूनी रास्ते भी लगते हैं, जहां पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. जम्मू कश्मीर से आने वाली गाड़ियां चाहे वह लिंक रास्तों से होकर पंजाब में दाखिल हो रही हैं या फिर नेशनल हाईवे से होते हुए माधोपुर के रास्ते पंजाब में दाखिल हो रही हैं सभी को चेक किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि घुसपैठिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर पठानकोट के रास्ते पंजाब में दाखिल ना हो पाए. जगह-जगह पर पुलिस नाके लगाकर बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को भी चेक कर रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए SSP पठानकोट ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट पुलिस अलर्ट पर है. जम्मू कश्मीर से पंजाब में दाखिल होने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा...', पहलगाम पहुंचकर आतंकी हमले पर बोले अमित शाह

इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. आपको बता दें कि पहलगाम के टूरिस्ट प्लेस पर आतंकियों ने भीड़-भाड़ वाली जगह पर हमला कर दिया. जिससे 28 लोगों की मौत हो गई. जिस वक्त आतंकियों ने हमला किया, उस वक्त लोग मौज मस्ती कर रहे थे. कोई मैगी खा रहा था तो कोई भेल खा रहा था.

Advertisement

इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकियों की तलाश के लिए जवान तलाशी अभियान चला रहे थे. साथ ही जम्मू-कश्मीर में घटना के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement