scorecardresearch
 

Golden Temple sacrilege: बेअदबी मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा- दोषी पाए जाने पर 10 साल की जेल हो

Amritsar Golden temple case: पंजाब के गृह मंत्री ने बताया कि इस मामले में अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं था. उन्होंने बेअदबी के दोषी पाए जाने वालों को 10 साल की सजा की मांग की है. 

Advertisement
X
बेअदबी के आऱोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है
बेअदबी के आऱोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिप्टी सीएम रंधावा बोले, ये मामला बेहद गंभीर है
  • स्वर्ण मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden temple) में शनिवार की घटना को लेकर गहमागहमी जारी है. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने बेअदबी (sacrilege) के मामलों पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने बेअदबी के दोषी पाए जाने वालों को 10 साल की सजा की मांग की है. 

डिप्टी सीएम रंधावा ने कहा कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं था. जांच में पता चला है कि शख्स अकेले ही दरबार साहिब आया था. स्वर्ण मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही अन्य गुरुद्वारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पंजाब विधानसभा ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक विधेयक पारित किया था. हालांकि उसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि हमने बेअदबी के दोषी पाए जाने वाले लोगों के लिए कम से कम 10 साल की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को दरबार साहिब में रेहरास साहिब पाठ के दौरान एक शख्स मुख्य आराधना स्थल में जबरन पहुंच गया. रिपोर्ट के अनुसार शख्स रेलिंग फांद कर अंदर चला गया और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. पलक झपकते ही वहां मौजूद संगत के लोगों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया गया. लेकिन भीड़ ने सकी लिंचिंग कर दी और शख्स की मौत हो गई. 

पंजाब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी रामपाल सिंह के अनुसार भीड़ के शिकार युवक की मौत हो गई. युवक के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है उसकी उम्र 24-25 साल की उम्र बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement