scorecardresearch
 

स्वर्ण मंदिर में क्या हुआ था, कैसे अंदर घुसा शख्स, क्यों जताई जा रही साजिश की आशंका?

Golden temple sacrilege case: डीसीपी रामपाल सिंह के अनुसार भीड़ के शिकार युवक की मौत हो गई. युवक के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है उसकी उम्र 24-25 साल की है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यह घटना उस समय हुई जब वह गर्भगृह के अंदर गोल्डन ग्रिल पार कूद गया, उसने तलवार उठाई और उस स्थान के पास पहुंचा जहां एक ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे. 

Advertisement
X
गोल्डन टेंपल के बाहर सिख संगठनों के लोग (फोटो- पीटीआई)
गोल्डन टेंपल के बाहर सिख संगठनों के लोग (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलिंग फांदकर आराधना स्थल पहुंच गया
  • 25 से 30 साल की है उम्र, रिकॉर्ड की हो रही जांच
  • अकाली, AAP ने बताया साजिश

सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद सभी स्तब्ध हैं. सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की है. पंजाब चुनाव से पहले इस घटना ने राज्य का सियासी और धार्मिक माहौल गर्म कर दिया है.

यहां दरबार साहिब में रेहरास साहिब पाठ के दौरान एक शख्स मुख्य आराधना स्थल में जबरन पहुंच गया. रिपोर्ट के अनुसार शख्स रेलिंग फांद कर अंदर चला गया और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. पलक झपकते ही वहां मौजूद संगत के लोगों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया गया. लेकिन भीड़ ने उसकी लिंचिंग कर दी और शख्स की मौत हो गई. पंजाब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.  

गोल्डन ग्रिल फांदकर अंदर गया

डीसीपी रामपाल सिंह के अनुसार भीड़ के शिकार युवक की मौत हो गई. युवक के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है उसकी उम्र 24-25 साल की है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ये युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यह घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति गर्भगृह के अंदर गोल्डन ग्रिल पार कूद गया, उसने तलवार उठाई और उस स्थान के पास पहुंचा जहां एक ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे. 

Advertisement

यूपी का रहने वाला है शख्स-पुलिस 

एजेंसी के अनुसार जब इस शख्स को एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था, तो गुस्साई भीड़ ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त पीएस भंडाल ने कहा कि यूपी के रहने वाले इस व्यक्ति की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष हो सकती है और उसके पूर्व रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. 

चुनाव से पहले बेअदबी के कथित मामले से पंजाब में माहौल गर्म

बता दें कि कुछ हफ्तों बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस घटना से राज्य का सियासी माहौल गर्म हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में श्री रेहरास साहिब के पाठ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास जैसे दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं. इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं." 

"सीएम ने राज्य पुलिस अधिकारियों को इस कृत्य के पीछे की मंशा का पता लगाने को कहा है और इसके असली साजिशकर्ताओं तक पुलिस को पहुंचने को निर्देश दिया है." 

...तो उन्हें गृहमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं- हरसिमरत कौर

Advertisement

राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी की प्रमुख नेता हरसिमरत कौर ने कहा, "
मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं, हमारे पवित्र तीर्थ सचखंड श्री हरमंदर साहिब की बेअदबी करने की कोशिश पूरी तरह से असहनीय है. मैं राज्य और केंद्र सरकार से पूरी घटना की जांच करने की अपील करती हूं. अपराधी के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं मिलना, गहरी साजिश का संकेत देता है. पंजाब सरकार को एसजीपीसी की मदद लेनी चाहिए और सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाहिए.  यदि 24 घंटे के भीतर इसकी जांच नहीं की जाती है, तो सुखजिंदर सिंह रंधावा को राज्य के गृह मंत्री के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दरबार साहिब में पवित्र सरोवर में गुटका साहिब फेंकने के बाद पंजाब सरकार ने कड़ी कार्रवाई की होती, तो आज इस जघन्य अपराध को रोका जा सकता था. 

सुखबीर बादल ने कहा कि ये विश्वास करना नामुमकिन लगता है कि ये एक शख्स का किया काम है. उन्होंने कहा कि ये गहरी साजिश है. 

घटना में साजिश की बू- AAP

अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में हुई बेअदबी की घटना पर आम आदमी पार्टी ने दुख जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. शनिवार को पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना ने देश-विदेश में बसे सभी पंजाबी को चोट पहुंचाई है और उनकी भावना आहत हुई है. इस घटना से साजिश की बू आ रही है, इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस घटना से लोग सदमे में हैं, यह बहुत बड़ी साजिश हो सकती है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले." 

Advertisement

CBI करे जांच- बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इस घटना की जांच सीबीआई को करनी चाहिए. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, "मैं दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं, मैं भी मांग करता हूं कि सीएम चन्नी मामले को तुरंत सीबीआई को सौंपे, ताकि सच्चाई का पता चल सके. 

गोल्डन टेंपल के गर्भगृह में कैसा रहता है माहौल 

स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह का माहौल बेहद शांत और पवित्र होता है. यहां न भाषण दिया जाता है और न किसी तरह की चर्चा होती है. इस स्थान पर सिखों का जयकारा जो बोले सो निहाल भी नहीं लगाया जाता है. इस स्थान पर ग्रंथी सिर्फ कीर्तन, पंथक अरदास और हुकमनामा पढ़ते हैं. यहां पर सिर्फ चुनिंदा अमृतधारी सिख ही रस्मों को पूरी करने की प्रक्रिया निभाते हैं.

यहां प्रवेश करने पर श्रद्धालु बायें से दायें परिक्रमा करते हैं. श्रद्धालु ग्राउंड फ्लोर पर कीर्तन गाने वालों के पीछे बैठते हैं, जबकि फर्स्ट फ्लोर (अकाल तख्त) पर गुरु ग्रंथ साहिब की हस्तलिखित प्रति रखी हुई है. 

इनपुट- हरसिमरत

 

Advertisement
Advertisement