scorecardresearch
 

सिद्धू ने मंच से ही कैप्टन अमरिंदर को किया नजरअंदाज! अलग हाव-भाव में आए नजर

मंच पर जब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पहुंचे तो उन्होंने तमाम कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह के तो पैर छुए लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर देखा भी नहीं.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू ने कैप्टन को किया नजरअंदाज
  • पंजाब कांग्रेस के प्रमुख बने सिद्धू
  • अलग अंदाज में आए नजर

अपनी ताजपोशी के कार्यक्रम के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के हाव-भाव पूरे तरीके से अलग दिखाई दिए. जब कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) मंच से भाषण दे रहे थे और सरकार की अचीवमेंट बता रहे थे, तब नवजोत सिंह सिद्धू अपने हाथ मलते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर करके अपने बगल में बैठे सुनील जाखड़ (Sunil Jhakhar) से बात करनी शुरू कर दी. जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंच से भाषण देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को रोका और उनके शब्दों की ओर ध्यान देने के लिए कहा, जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सिर झुकाकर माफी मांगी.

इस दौरान मंच पर जब नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे तो उन्होंने तमाम कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर कर दिया. यही नहीं, जब नवजोत सिंह सिद्धू भाषण देने के लिए उठे तब भी उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह के तो पैर छुए लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर देखा भी नहीं और अपने चिर-परिचित अंदाज में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने खड़े होकर क्रिकेट शॉट खेलने का इशारा भी किया.

वहीं, सुनील जाखड़ ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मंच से ही कहा कि बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वो कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और इसके पीछे मुख्य वजह है सरकार पर अफसरशाही का हावी होना और अफसरों की मनमानी के चलते सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मर्जी के बावजूद रेड टेप यानी अफसरशाही हावी रहती है सुनील जाखड़ ने इस दौरान मंच से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले के दोषियों को सरकार के बचे हुए कार्यकाल में सजा नहीं दिलवाई गई तो इसका खामियाजा भी पंजाब में कांग्रेस को उठाना पड़ेगा.

Advertisement

इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बेहद ही असहज नजर आए और बार-बार पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से सुनील जाखड़ के भाषण के दौरान बातचीत करते दिखे. हालांकि कार्यक्रम के बाद सुनील जाखड़ मीडिया के सवालों से बचते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि उनको जो भी कहना था वो मंच से कह चुके हैं सुनील जाखड़ के भाषण के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी बातों का जवाब भी दिया और अपने भाषण के दौरान अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया.

यह भी पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष बनते ही फॉर्म में आए सिद्धू, बोले- कांग्रेस एकजुट, दिल्ली मॉडल के परखच्चे उड़ा देंगे

इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ को कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों में अधिकतर मामलों में चार्जशीट फाइल हो चुकी है और इस तरह के मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने में वक्त लगता है, लेकिन सरकार इन तमाम मामलों को गंभीरता से ले रही है वहीं इस पूरे मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह बैकफुट पर नजर आए और उन्होंने जल्द ही अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों अकाली दल और आम आदमी पार्टी को टारगेट करना शुरू कर दिया और कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर दोनों ही विपक्षी पार्टियों का सामना करने की अपील की.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली दल और आम आदमी पार्टी दोनों को ही पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाली पार्टी करार दे दिया. कैप्टन ने सिद्धू को नसीहत दी कि पंजाब पाकिस्तान से सटा हुआ राज्य है और पाकिस्तान चीन और तालिबान से मिलकर लगातार पंजाब की सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भेजने में लगा रहता है ऐसे में पंजाब के लोगों को अलर्ट करने के लिए कांग्रेस पार्टी को काम करना चाहिए. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को मंच से कई बार उनकी बगल में बैठे सुनील जाखड़ से बातें ना करने और ध्यान से उनकी बातें सुनने के लिए टोका भी.

सिद्धू ने साफ कर दिया कि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पंजाब सरकार के लिए जो 18-सूत्रीय कार्यक्रम तय किया गया है उसे वो लागू करवाने के लिए दिन रात काम करेंगे और नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच से ही पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को नसीहत दी कि वे रोजाना 3 घंटे चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में बैठेंगे और वर्करों से मिलकर उनकी समस्याएं दूर करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement