scorecardresearch
 

मोगा कांड: पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, पिता से की CM ने मुलाकात

पंजाब के मोगा में चलती बस में हैवानियत का शिकार हुई पीड़िता का रविवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मोगा पहुंचे और पीड़िता के पिता और परिवार के लोगों से मुलाकात की.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)

पंजाब के मोगा में चलती बस में हैवानियत का शिकार हुई पीड़िता का रविवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके साथ ही पी‍ड़ि‍ता के पिता ने पंजाब सरकार की मुआवजा और रोजगार की पेशकश को भी स्वीकार कर लिया है.

अंतिम संस्कार से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मोगा पहुंचे और पीड़िता के पिता और परिवार के लोगों से मुलाकात की. मोगा पहुंचे प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उन्हें इस घटना का बेहद अफसोस है और वो परिवार के दर्द में उनके साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. दूसरी तरफ पीड़िता के पिता ने बादल से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं और वो मुख्यमंत्री के बातों से आश्वस्त हैं.

इससे पहले रविवार को दोपहर में मोगा के सिविल अस्पताल में पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया. इस बीच इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया हैं. हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर का CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो में हादसे वाली बस की तस्वीर साफ है, वहीं पीड़ि‍त के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने गलत शख्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

बताया जाता है कि पुलिस के हाथ जो CCTV तस्वीरें लगी हैं, उसमें ऑर्बिट कंपनी की वह बस साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसमें हादसा हुआ था. वीडियो फुटेज में हादसे से कुछ वक्त पहले आरोपी ड्राइवर को भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. तस्वीरें हादसे के कुछ घंटे पहले की हैं.

Advertisement
Advertisement