scorecardresearch
 

पंजाब: अंबेडकर प्रतिमा पर थूकने वाला शख्स गिरफ्तार, संविधान को मानने से किया इनकार

होशियारपुर के अंबेडकर चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर थूकने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने और संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जगदीप सिंह मथारू उर्फ दीपक के रूप में हुई है. बहुजन समाज पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच जारी है. घटना ने लोगों में रोष पैदा हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

पंजाब के होशियारपुर में एक बस स्टैंड के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर थूकने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने और संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान टेगोर नगर निवासी जगदीप सिंह मथारू उर्फ दीपक के रूप में हुई है. दर्ज की गई FIR में कहा गया है कि आरोपी सिर पर कपड़ा बांधकर अंबेडकर चौक पर बनी प्रतिमा की सीढ़ियों पर चढ़ा और वहां पहुंचते ही उसने कई बार प्रतिमा पर थूका.

आरोपी ने जोर-जोर से यह कहते हुए चिल्लाना शुरू किया कि वह प्रतिमा तोड़ने आया है और उसे न तो अंबेडकर स्वीकार हैं, न ही संविधान. इसके बाद वह अपने सिर पर बंधे कपड़े से एक धातु की सुई निकाली, जिसे आमतौर पर पगड़ी में बालों को बांधने के लिए उपयोग किया जाता है, और उससे सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री से बनी संविधान की प्रतिकृति को खुरचने लगा.

हालांकि, आरोपी के इस व्यवहार को देखकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़कर और किसी नुकसान से पहले रोक लिया. घटना की सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

सब-इंस्पेक्टर गुरसाहिब सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी बहुजन समाज पार्टी, पंजाब के सचिव सुखदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुटी हुई है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement