आम आदमी पार्टी (AAP) में टकराव और गुटबंदी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लुधियाना में AAP के कुछ कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को एक डिक्टेटर की संज्ञा देते हुए उनका पुतला फूंका.
किसान गजेन्द्र सिंह की मौत के लिए भी प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को ही जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल चाहते तो गजेन्द्र सिंह बच सकता था . कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि मौत के बाद भी रैली जारी रखना उनकी संवेदनहीनता दर्शाता है. उन्होंने मांग की कि केजरीवाल तुरंत प्रभाव से पार्टी के कन्वेनर पद से और साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें.
लुधियाना शहर के भाई वाला चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए केजरीवाल मुख रूप से दोषी हैं.