scorecardresearch
 

किसने शेयर किए अमृतपाल सिंह के वीडियो? पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मांगी मदद

अमृतपाल सिंह के वीडियो अमेरिका, दुबई समेत दूसरे देशों के आईपी एड्रेस से जारी किए गए थे. पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने वीडियो जारी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद मांगी है.

Advertisement
X
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के वीडियो जिन लोगों ने शेयर किए थे, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है. सोशल मीडिया पर अमृतपाल ने जिन आईपी एड्रेस का उपयोग करके वीडियो और ऑडियो क्लिप शेयर किए थे, वो यूके, कनाडा, यूएस और दुबई समेत दूसरे देशों के हैं. 

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने अमृतपाल के एक और सहयोगी को मोबाइल फोन मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अमृतपाल ने 29 और 30 मार्च को दो वीडियो क्लिप शेयर कर अकाल तख्त प्रमुख को सरबत खालसा आयोजित करने के लिए कहा था. 

पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल इन वीडियो क्लिप को बनाने के लिए किया जा सकता है, जो एक धार्मिक स्थल पर रिकॉर्ड किए गए और फिर अमृतपाल के विदेशी आकाओं को भेजे गए, जिन्होंने बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. 

फाइल फोटो

29 मार्च को पहला वीडियो किया था जारी

अमृतपाल ने 29 मार्च को जारी किए अपने वीडियो में भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया था. उसने कहा था उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया. यह वीडियो ब्रिटेन से जारी होने की बात सामने आई थी. जिस यूट्यूब चैनल से ये वीडियो जारी हुआ था, उसे बाद में सरकार ने बैन कर दिया था. अमृतपाल ने कहा था कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है. वीडियो में अमृतपाल सिंह ने 18 मार्च की घटना के बारे में बताया था.  

Advertisement

खालिस्तान की मांग, भिंडरावाले का इतिहास और अब अमृतपाल सिंह की एंट्री... जानें हर सवाल का जवाब
 

बैसाखी पर जुटने की अपील की 

भगोड़े अमृतपाल ने वीडियो में कहा था, 'देश और विदेश में जो भी सिख लोग हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वैशाखी पर जो सरबत खालसा का कार्यक्रम होना है, उसमें हिस्सा लें. हमारी कौम लंबे वक्त से छोटे-छोटे मसलों पर मोर्चे खोलने में उलझी हुई है. अगर हमें पंजाब के मसलों को हल कराना है तो एकसाथ आना होगा.' 

'भगोड़ा नहीं, बागी हूं... जल्द सामने आऊंगा', अमृतपाल ने रिलीज किया नया VIDEO
 

30 मार्च को भी जारी किया वीडियो

उसके बाद 30 मार्च को जारी किए वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी है. भागा नहीं है. जल्द दुनिया के सामने आएगा. उसने एक बार फिर सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि वह हुकूमत से नहीं डरता है, जिसे जो करना हो वह कर सकता है. अमृतपाल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि उसके साथ जो भी मारपीट करना चाहे कर सकता है, वह डरता नहीं हैं. नए वीडियो में अमृतपाल अपने परिवार से मजबूत रहने के लिए भी कह रहा है. उसने कहा है कि वह जिस रास्ते पर चल रहा है, वह कांटों से भरा है. अमृतपाल ने अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की अपील की थी.  

Advertisement

क्या है सरबत खालसा जिसे अपनी ढाल बनाना चाहता है भगौड़ा अमृतपाल सिंह?
 

सरबत खालसा क्या है?  

जिस सरबत खालसा से अमृतपाल बार-बार जुटने की अपील कर रहा है, वह एक ऐसी सभा हैं, जिसमें कि कई सिख संगठन हिस्सा लेते हैं. इस दौरान पंथक संगठन आए हुए संकट का हल तलाशने के लिए चर्चा करते हैं. इसके बाद जो भी फैसला होता है, तख्त साहिब के जत्थेदार कौम को उसका पालन करने के लिए आदेश देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement