scorecardresearch
 

जालंधरः भीषण सड़क हादसे में 12 स्कूली बच्चों की मौत

पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में 12 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
पंजाब
पंजाब

पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में 12 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. हादसा जालंधर के नकोदर इलाके के करीब हुआ है. सुबह करीब 8 बजे स्कूल बस और ट्रक की सीधी-सीधी टक्कर हुई.

चश्मदीदों के मुताबिक स्कूल बस के ड्राइवर की वजह से हादसा हुआ है. चश्मदीदों की माने तो जांलधर की तरफ से आ रही अकाल अकेडमी नाम के प्राइवेट स्कूल की बस तेज रफ्तार से जा रही थी. तभी ओवरटेक करने के लिए जब उसने रफ्तार बढ़ा तो नकोदर की तरफ से आ रहा ट्रक उसके सामने आ गया.

लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से स्कूल बस का ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और ट्रक से सीधी जा टकराई बस.

जालंधर के पुलिस अधीक्षक डी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सात बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और चार बच्चों की मौत अस्पताल में हुई. वहीं एक स्कूल कर्मचारी की भी मौत खबर आ रही है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement