scorecardresearch
 

सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ गई घर की छत... जल गया बेटी का दहेज, मां-बेटे बुरी तरह से झुलसे

फरीदकोट में विजयदशमी के पर्व पर दर्दनाक हादसा हुआ. घरेलू गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में उनके घर की छत उड़ गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया.  मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के फरीदकोट में विजयदशमी के पर्व पर दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के जैतो कस्बे के नजदीकी गांव कासमभट्टी में गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटा बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग मां ने चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया था. बताया जा रहा है कि गैस लीकेज के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना में उनके घर की छत उड़ गई और घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया.

सिलेंडर ब्लास्ट से घर की छत उड़ गई
सिलेंडर ब्लास्ट से घर की छत उड़ गई

सिलेंडर ब्लास्ट से बुजुर्ग मां और बेटा गंभीर रूप से घायल

55 वर्षीय बाबू राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. परिवार में बूढ़ी मां, 4 बेटियां और एक बेटा है. पत्नी की पहले मौत हो चुकी है, दो बेटियों की वो शादी कर चुके हैं, तीसरी बेटी की शादी के लिए उन्होंने पाई-पाई जोड़कर दहेज जोड़ा था तो इस घटना में पुरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया. 

बेटी की शादी के लिए खरीदा सामान भी जलकर हुआ खाक
बेटी की शादी के लिए खरीदा सामान भी जलकर हुआ खाक

गंभीर हालत में मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया

Advertisement

आसपास के लोगों पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित ने सरकार से मदद मांगी है. डॉक्टरों का कहना है कि मां-बेटे को जैतो के एक समाजसेवी संस्था के सहयोग से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उनकी हालत स्थिर ठीक है, डॉक्टरों की एक टीम उनका पूरा ख्याल रख रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement