पंजाब का गुरदासपुर शहर सोमवार की सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा. मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने एक घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर फायरिंग कर दी. यह सनसनीखेज घटना शहर के मुख्य बाजार में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के बाहर रुककर अचानक गोली चलाई. गनीमत रही कि गोली दुकान के शीशे पर लगी और कोई घायल नहीं हुआ. गोलीबारी के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
दुकान के मालिक मदन लाल ने बताया कि वह रोज़ाना की तरह दुकान पर मौजूद थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज़ आई. जैसे ही वह बाहर आए, उन्होंने देखा कि दो युवक भागते हुए निकल गए. मदन लाल ने बताया कि युवकों ने चेहरे ढक रखे थे जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल है.
डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने बताया कि मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उनका दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना ने एक बार फिर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की गई है उससे लोग डरे हुए हैं. फिलहाल, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.