फाजिल्का के गांव खैरेके का एक किसान युवक गलती से पाकिस्तान पहुंच गया. युवक का नाम अमृतपाल सिंह है जो बीते 21 जून की शाम से लापता था. परिवार के मुताबिक वह रोजाना की तरह अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कंटीली तार के पार अपनी जमीन पर खेती करने गया था लेकिन इस बार वापस नहीं लौटा.
जब देर शाम तक अमृतपाल घर नहीं पहुंचा, तो सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने उसके रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने की जानकारी दी. इसके बाद परिवार वाले घबरा गए और बीएसएफ से संपर्क किया.
गलती से पाकिस्तान पहुंच गया किसान
बीएसएफ जवानों ने पाक रेंजर्स से बातचीत की. शुरू में पाकिस्तानी पक्ष ने किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया, लेकिन जब BSF ने पैरों के निशान पाकिस्तान की तरफ जाते देखे तो दबाव बनाया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने पुष्टि की कि युवक पाकिस्तान में है.
अमृतपाल सिंह पिछले 5-6 सालों से तार पार खेत में काम करता आ रहा था और हर बार शाम को घर लौट आता था. इस बार परिवार समझ नहीं पा रहा कि वह कैसे और क्यों पाकिस्तान चला गया.
पाक रेंजर्स ने किसान के पाकिस्तान में होने की पुष्टी की
अमृतपाल की मां, दादी और पिता जुगराज सिंह ने सरकार से अपील की है कि उनके बेटे को पाकिस्तान से सुरक्षित वापस लाया जाए. उन्होंने विशेष रूप से केंद्र सरकार और पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल परिवार गहरे सदमे में है और पूरे गांव में तनाव का माहौल है.