scorecardresearch
 

भारत-पाक तनाव से पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में छात्रों की पढ़ाई पर असर, परीक्षाएं टलीं

भारत-पाक तनाव के चलते पंजाब के सीमा से लगे जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कई छात्रों की परीक्षाएं टलीं और पढ़ाई बाधित हुई. छात्रों ने सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया, पर ऑनलाइन क्लासेज से परेशानी भी जताई. विश्वविद्यालय अब नई तारीखें घोषित कर रहे हैं.

Advertisement
X
भारत-पाक तनाव से पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में छात्रों की पढ़ाई पर असर
भारत-पाक तनाव से पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में छात्रों की पढ़ाई पर असर

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव का असर पंजाब के सीमावर्ती जिलों में छात्रों की पढ़ाई पर भी देखने को मिला है. अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन जैसे जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, अब हालात कुछ हद तक सामान्य हो रहे हैं और कुछ जिलों में स्कूल फिर से खुलने लगे हैं.

10 मई को भारत-पाक के बीच हुई सहमति के बाद फायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोक दी गई है. इसके बावजूद प्रशासन ने एहतियातन कई जगहों पर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया. गुरदासपुर में स्कूल मंगलवार को फिर से खुले, जबकि अमृतसर और तरनतारण में बुधवार से कक्षाएं शुरू होंगी.

छात्रों की अपनी अपनी परेशानी
कुछ छात्रों ने बताया कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और लगातार बंदी से उनकी पढ़ाई बाधित हुई है. वहीं, होशियारपुर निवासी अरशप्रीत सिंह, जो बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं, उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है लेकिन फाइनल एग्जाम टल गए हैं.

मोहोली की एक निजी यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की हैं, लेकिन छात्र इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. बीकॉम कर रहे एक छात्र ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज से ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता और यह कोविड-19 के दौर की याद दिलाता है.

Advertisement

कपूरथला के छात्र पुष्कर वालिया ने बताया कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कुछ परीक्षाएं टाल दी गई थीं, लेकिन अब नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है. उनके साथी बरिंदर ने भी सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसी परिस्थिति में छात्रों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए.

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर ने भी 9, 10 और 12 मई की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. छात्रों को अब नई तारीखों का इंतजार है और उम्मीद है कि जल्द ही कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू हो सकेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement