scorecardresearch
 

Prophet बजिंदर के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम चन्नी, लग चुका रेप का आरोप; मचा सियासी बवाल

इस कार्यक्रम में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा एक्टर सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद के भी शामिल होने की खबर है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार शाम 7.30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे. उधर, विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
पंजाब सीएम और बजिंदर सिंह (फाइल फोटो)
पंजाब सीएम और बजिंदर सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवादित चेहरा है बजिंदर सिंह
  • लग चुका रेप का आरोप, खुद को बताता है यीशा मसीह का मैसेंजर

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार को पंजाब के मोगा में क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे लेकर सियासी बवाल मच गया है. दरअसल, चन्नी जिस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं, उसका आयोजन पादरी बजिंदर सिंह करने वाला है. बजिंदर सिंह विवादित चेहरा है. वह खुद को यीशा मसीह का मैसेंजर बताता है और चमत्कारी तरीके से बीमार लोगों को ठीक करने का दावा करता है. 

इस कार्यक्रम में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा एक्टर सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद के भी शामिल होने की खबर है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार शाम 7.30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे. उधर, विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है. 

बजिंदर पर लग चुका रेप के आरोप
बजिदंर सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. हाल ही में बजिंदर सिंह पर रेप का केस लगा था. इस मामले में वह जेल भी गया था. हालांकि, बाद में आरोप लगाने वाली लड़की बयान से पलट गई थी. 

बजिंदर पंजाब के जालंधर जिले के एक चर्च का पादरी हैं. वह चमत्कारी तरीकों से बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है. उसके कार्यक्रमों में हजारों लोग आते हैं. 2018 में बजिंदर के खिलाफ चंडीगढ़ के पास जिरकपुर कस्बे की महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि उसने यौन उत्पीड़न करके वीडियो बनाया और धमकाने लगा. बजिंदर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. उसे इंग्लैंड जाते वक्त दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement