चंडीगढ़ पुलिस ने बड़े पैमाने पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों की ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सट्टेबाजी रैकेट चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में किराए के एक घर से संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सट्टेबाजी से जुड़े सामान भी जब्त किए हैं.
एजेंसी के अनुसार, सोमवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेले जा रहे टी-20 मैच के दौरान आरोपियों को सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा गया. इस रैकेट की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन लाखों रुपये की थी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 43 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, दो टैबलेट, एक एलईडी स्क्रीन, दो वाईफाई राउटर, पोर्टेबल बॉक्स और अन्य सामान बरामद किया है, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करते युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा, जांच में बड़े नेटवर्क के सुराग
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट के बारे में गुप्त सूत्रों से मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की. 26 मई को ऑपरेशन सेल की टीम ने सेक्टर 33 के एक आवासीय इलाके में छापा मारा, जहां से यह रैकेट संचालित हो रहा था. छापेमारी के दौरान चार- पांच लोग सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में यह भी सामने आया कि सट्टेबाजी में कैश भुगतान हो रहा था. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के कुछ सदस्य दुबई से भी ऑपरेशन चला रहे थे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस वित्तीय लेन-देन और अन्य तारों की गहराई से जांच कर रही है.