scorecardresearch
 

Chandigharh Nagar Nigam Chunav: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सिद्धू गायब, चन्नी-कन्हैया का नाम

Chandigarh Nagar Nigam Chunav: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का नाम शामिल नहीं किया गया है. जबकि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को जगह दी गई है.

Advertisement
X
स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सिद्धू गायब, कन्हैया को जगह. (फाइल फोटो)
स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सिद्धू गायब, कन्हैया को जगह. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
  • 24 दिसंबर को वोटिंग, 27 को नतीजे आएंगे

Chandigarh Nagar Nigam Chunav: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे इस चुनाव में जीतने के लिए हर पार्टी जोर आजमाइश में लगी है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

हैरानी वाली बात ये है कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का नाम नहीं है. वहीं, दो महीने पहले कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का नाम इस लिस्ट में है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कन्हैया कुमार के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का नाम भी शामिल है. 

कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी इस चुनाव में जीत के लिए पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार में उतारने जा रही है.

ये भी पढ़ें-- सिद्धू ने चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, बोले- ड्रग्स पर रिपोर्ट जारी नहीं की तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा

Advertisement

वहीं, इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना जोर लगा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा पार्टी के कई नेता इस चुनाव में प्रचार करेंगे.

चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के लिए 24 दिसंबर को वोटिंग होगी और 27 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बार चुनाव में 6.30 लाख वोटर्स हैं, जिसमें से 3.30 लाख लाख पुरुष और 2.99 लाख महिला वोटर्स हैं. 

कोरोना के मद्देनजर इस बार वार्ड और पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई गई है. इस बार वार्ड की संख्या 26 से बढ़ाकर 35 की गई है जबकि बूथ की संख्या 474 से बढ़ाकर 694 की गई है. सुबह साढ़े  7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. कोरोना मरीजों को वोटिंग के लिए एक घंटे का टाइम रहेगा. 

पिछली बार बीजेपी ने चंडीगढ़ नगर निगम में 20 वार्ड में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 5 में कब्जा किया था तो अकाली दल एक वार्ड में ही जीत सकी थी.

 

Advertisement
Advertisement