scorecardresearch
 

पहले 1 लाख की रिश्वत ली, शिकायत हुई तो रफा दफा करने को भी देने लगे घूस, फरीदकोट में DSP गिरफ्तार

पंजाब के फरीदकोट में डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजन पाल को एक महिला से रिश्वत लेने और शिकायत दबाने के लिए एसएसपी के रीडर को रिश्वत देने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
फरीदकोट में रिश्वत लेने के आरोपी डीएसपी गिरफ्तार
फरीदकोट में रिश्वत लेने के आरोपी डीएसपी गिरफ्तार

पंजाब के जिला फरीदकोट में जिला पुलिस ने अपने ही एक बड़े अधिकारी पर बड़ी करवाई कर दी. फरीदकोट में एक वैवाहिक विवाद की शिकायत में पीड़ित परिवार से एक लाख की रिश्वत वसूलने और खुद की शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को एक लाख की रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजन पाल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी अनुसार डीएसपी राजन पाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत वसूली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया. इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले गुरुवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजन पाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी. खुद के खिलाफ इस शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजन पाल ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया. रीडर ने तुरंत पूरे मामले की एसएसपी को जानकारी दी और उनकी हिदायत के बाद राजन पाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रोको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement

इस मामले में फरीदकोट के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने मीडिया को बतया के पंजाब सरकार की हिदायत है कि किसी भी तरह की रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसी के तहत फरीदकोट में जब ये मामला सामने आया तो राजन पाल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

जैन ने बताया कि डीएसपी राजन पाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख की रिश्वत वसूली थी और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया था. इसके बाद विवाहिता के भाई द्वारा शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजन पाल ने हमारे रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया. रीडर ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी मुझे दी और हमने राजन पाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रुको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement