पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अंतिम संस्कार से लौट रही इंडेवर कार पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार चला रहे मोहाली निवासी यादविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज हमला गांव बाहमण वाला में उस वक्त हुआ जब परिजन एक बुजुर्ग के भोग कार्यक्रम के बाद गुरुद्वारे से लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार तीन युवकों ने चलती गाड़ी पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. गाड़ी चला रहे यादविंदर सिंह को सीने में गोलियां लगीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमले के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. गांव में लगे एक घर के CCTV कैमरे में तीनों हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गईं हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पहले 1 लाख की रिश्वत ली, शिकायत हुई तो रफा दफा करने को भी देने लगे घूस, फरीदकोट में DSP गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का असली निशाना मानसा निवासी जुगनू नामक व्यक्ति था, जो उसी गाड़ी में सवार था. बताया जा रहा है कि जुगनू का नाम कभी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी जुड़ा था, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे क्लीन चिट दे दी थी. हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
घटना के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी जतिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.
मामले में गांव के सरपंच ने कही ये बात
गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को अंदाजा नहीं था कि अंतिम संस्कार से लौटते वक्त ऐसा हमला हो सकता है. वहीं, पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.