scorecardresearch
 

Punjab: सीमा पार से आ रही 31 किलो हेरोइन बरामद, सेना का जवान गिरफ्तार

पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है. नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे 2 ड्रग सरगनाओं को गिरफ्तार किया गया और 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. इनमें एक सेना का जवान है और दूसरा उसका सहयोगी है. पुलिस ने इनके कब्जे से हेरोइन बरामद करने के अलावा हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
बरामद खेप के साथ जवान और अधिकारी
बरामद खेप के साथ जवान और अधिकारी

बीएसएफ को सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है. बीएसएफ और फाजिल्का पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे सेना के एक जवान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. इनसे हेरोइन के 29 पैकेट बरामद किए गए हैं. जिनका वजन 31.02 किलोग्राम है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

हुंडई कार से भाग रहे थे
पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के साथ फाजिल्का के गांव महलम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से हेरोइन बरामद करने के अलावा हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

भारतीय सेना का पहचान पत्र दिखाया
केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में डीजीपी गौरव यादव ने कहा, एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस ने सदर फाजिल्का के क्षेत्र में एक घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा, 'वर्ना कार की जांच करने पर उसमें सवार लोगों में से एक ने भारतीय सेना का पहचान पत्र दिखाया और जब पुलिस ने वाहन की जांच के लिए कहा तो दोनों कार में बैठकर भाग गए. हालांकि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

29 पैकेट बरामद
उन्होंने बताया कि वाहन की जांच करने पर पुलिस की टीम को कार से हेरोइन के 29 पैकेट बरामद हुए. डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुसार राज्य से नशे के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.

डीआईजी फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि दोनों आरोपी एक पाइप की मदद से सीमा पार से पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजे गए नशीले पदार्थों की खेप को लाते थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और इससे जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है.

इनपुट-कमलजीत कौर

 

Advertisement
Advertisement