पंजाब में एक तरफ विधान सभा चुनाव हैं तो दूसरी तरफ एक बार फिर से सीमा पार आतंकी पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश में जुटा है. पंजाब के जगराओं और नवांशहर में तीन दिन पहले पकड़े गए बब्बर खालसा के दो आतंकियों ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया. इन आतंकियों ने बताया कि इनको टारगेट तो मिल गया था, बस ये लोग सीमा पार से हथियार आने का इंतजार कर रहे थे और हथियार मिलते ही ये वारदात को अंजाम देने में जुट जाता.
शिवसेना के नेता थे टारगेट पर
इनका टारगेट शिव सेना जैसे हिंदू संगठनों के नेता, कुछ डेरा प्रमुख और कई रिटायर्ड पुलिस अफसर थे. चक्क कलां के आतंकी मंदीप सिंह और नवांशहर के अरविंदर सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हथियारों की खेप के इस्तेमाल करने को लेकर एक प्रमुख धार्मिक स्थल पर भी मिले थे. एसएसपी देहाती उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि दोनों आतंकियों को एक साथ पूछताछ की गई.
खुलासे के बाद खुफिया एजेसियां सतर्क हो गई हैं. एजेंसियों ने भी इनसे संबंधित स्लीपर सेल्स की लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. आरोपी मंदीप सिंह को बॉर्डर के पार बैठे आकाओं से टारगेट मिल चुके थे, जब कि दूसरे को टारगेट मिलने बाकी थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनसे पूछताछ के बाद बटाला और आदमपुर के दो युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
फेसबुक के जरिये किया था संपर्क
आतंकी अरविंदर सिंह ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह सऊदी अरब काम की तलाश में गया था. वहीं से उसकी फेसबुक पर अकाल रूप सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई, बाद में पता चला कि इस आईडी को इंग्लैंड का सतनाम सिंह चला रहा है. उसने कई तरह के धार्मिक लिट्रेचर, जिसमें भड़काऊ भाषण भी शामिल थे उसे भेजना शुरू कर दिया. जिससे प्रभावित होकर वह उसके बुलाने पर पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर चला गया, जहां उसने बब्बर खालसा चीफ बधावा सिंह बब्बर से मुलाकात की. इसके बाद उसने काम शुरू कर दिया. उसने बताया कि बटाला व आदमपुर के दो युवकों को भी उसने अपने साथ जोड़ा है, इन्हीं लोगों को उसने मंदीप सिंह के साथ मिलकर एक धार्मिक स्थल पर बुलाया और हथियारों को लेकर बातचीत की.
मंदीप सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए
पंजाब पुलिस के उच्च सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मंदीप सिंह ने कई अहम खुलासे किए हैं. मंदीप सिंह के अनुसार उसकी भी फेसबुक के जरिए ही जान पहचान फतेहगढ़ के रहने वाले गजिंदर सिंह के साथ हुई थी. गजिंदर कई गतिविधियों में शामिल था और बाद में पाकिस्तान चला गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि आतंकी सगंठन कई स्लीपर सेल्स तैयार कर उन्हें मौके के अनुसार ही उनका इस्तेमाल करते हैं. आरोपी से 5 दिन के रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जा रही है. जिसमें जल्द कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.