scorecardresearch
 

पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर बंद, अफगानिस्तान से भारत आने वाला सामान पाकिस्तान ने रोका

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगी तो पाकिस्तान ने भी अफगान ट्रकों के लिए अपना रास्ता बंद कर दिया. इससे अफगानिस्तान से भारत आने वाला व्यापार पूरी तरह रुक गया है. हर दिन आने वाले 40-45 ट्रक अब बंद हैं, जिससे स्थानीय रोजगार और व्यापार पर सीधा असर पड़ा है.

Advertisement
X
अफगान ट्रकों के लिए रास्ता बंद
अफगान ट्रकों के लिए रास्ता बंद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगने का असर अब व्यापार पर भी साफ दिख रहा है. पाकिस्तान ने अफगानी ट्रकों को भारत में दाखिल होने के लिए अपनी जमीन देने से इनकार कर दिया है, जिससे भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहा व्यापार पूरी तरह रुक गया है.

हालांकि, पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध लगभग खत्म कर दिए थे, लेकिन अफगानिस्तान से आने वाला माल अब तक अटारी बॉर्डर से आ रहा था. यहां से रोजाना करीब 40-45 ट्रक ड्राई फ्रूट, सेब और सब्जियां लेकर भारत पहुंचते थे.

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानी ट्रकों को नहीं मिली एंट्री

लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूरज हांडा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सूचना मिली है कि अब कोई भी अफगानी ट्रक भारत नहीं आएगा. बीते दो दिनों में कोई ट्रक नहीं आया है, जिससे स्पष्ट है कि व्यापार बंद हो गया है.

व्यापारी राजदीप उप्पल ने बताया कि अब तक केवल अफगान सामान भारत आ रहा था, क्योंकि भारत से अफगानिस्तान को कोई सामान इस रास्ते से नहीं भेजा जा रहा था. अब पाकिस्तान के निर्णय के बाद ये रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.

Advertisement

ढाबा मालिकों पर आया रोजी-रोटी का संकट

स्थानीय कुली, ड्राइवर और ढाबा मालिकों का कहना है कि इससे उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अटारी पर करीब 1400 कुली काम करते हैं, जिनकी रोजी-रोटी अब खतरे में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement