पंजाब के फरीदकोट जिले में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक फौजी और उसकी पत्नी की मौत हो गई. हादसा फिड्डे कलां गांव के पास सरहिंद नहर में उस वक्त हुआ जब एक आल्टो कार अचानक बेकाबू होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार बलजीत सिंह (भारतीय सेना में तैनात) अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही पलों में कार तेज बहाव में बहकर पानी में डूब गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया, लेकिन जब तक कोई मदद मिलती, कार और उसमें सवार दंपति नहर में समा चुके थे.
सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया. टीम ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कार और उसमें सवार लोगों का कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह से एक बार फिर अभियान शुरू किया गया, जिसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई.
NDRF टीम के असिस्टेंट कमांडर दविंदर प्रकाश के मुताबिक, ऑपरेशन रात 9 बजे शुरू हुआ था और करीब 18 घंटे तक चला. नहर में तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आईं. टीम को कार निकालने के लिए हैड्रा (बड़ी क्रेन) बुलानी पड़ी, जिसके बाद कार को बाहर निकाला गया और उसमें दोनों की बॉडी मिली.
स्थानीय गोताखोर बलदेव सिंह ने बताया कि करीब 25 फुट गहराई में जाकर कार को लोकेट कर रस्सियों से बांधा गया और बाहर निकाला गया. बलदेव ने बताया कि इस दौरान NDRF की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर कठिन परिस्थितियों में पूरा सहयोग किया.
बताया जा रहा है कि बलजीत सिंह छुट्टी पर घर आए थे और अगली सुबह ड्यूटी पर लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. घटना से पूरे इलाके में शोक पसरा हुआ है.