scorecardresearch
 

अमृतसर: गुरदासपुर ग्रेनेड मामले का आरोपी अस्पताल से फरार, पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी

गुरदासपुर तिबड़ी कैंट निवासी आरोपी जोबन मसीह को ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी मानसिक हालत खराब होने पर विद्यासागर मेंटल हेल्थ केयर अस्पताल में 29 अगस्त की शाम दाखिल करवाया गया था. अब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस, फाइल फोटो
पंजाब पुलिस, फाइल फोटो

पंजाब पुलिस को गच्चा देकर ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया जोबन मसीह फरार हो गया है. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मजीठा रोड थाने में मामला दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

बता दें कि गुरदासपुर तिबड़ी कैंट निवासी आरोपी जोबन मसीह को ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी मानसिक हालत खराब होने पर विद्यासागर मेंटल हेल्थ केयर अस्पताल में 29 अगस्त की शाम दाखिल करवाया गया था.

जोबन मसीह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई थी. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से नशीली गोलियां भी बरामद हुई थीं.
 

Advertisement
Advertisement