scorecardresearch
 

अमृतसर में 25 परिवारों ने की 'घर वापसी', ईसाई से फिर बने सिख

धर्म बदलकर 'घर वापसी' करने का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां 25 ईसाई परिवारों ने फिर से सिख धर्म अपना लिया.

Advertisement
X
स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर

धर्म बदलकर 'घर वापसी' करने का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां 25 ईसाई परिवारों ने फिर से सिख धर्म अपना लिया. पापी पेट के लिए हो रही है इनकी 'घर वापसी'

पहले ये सभी धर्म परिवर्तन के जरिए ईसाई बने थे. 'घर वापसी' का कार्यक्रम अमृतसर के शिरोमणि शहीद जीवन सिंह गुरुद्वारे में हुआ, जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ 128 लोग फिर से सिख धर्म में शामिल हो गए. सिखों की परम्परा के मुताबिक, जपुजी साहिब कीर्तन सहित अन्य परम्पराओं के बाद ईसाइयों का फिर से धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सिखों के धार्मिक गुरुओं की तस्वीर वाले कवच और पवित्र पुस्तकें भेंट की गईं.

'घर वापसी' करने वाले लोगों ने कहा कि वे अपनी मर्जी से सिख धर्म में लौट रहे हैं, उन्हें धर्मांतरण करने के लिए कोई लालच नहीं दिया गया. सिख बनने वाले बलविंदर ने आरोप लगाया कि पहले वह लालच में आकर ईसाई बना था.

आरएसएस के धर्म जागरण मंच ने बयान जारी कर दावा किया कि 128 लोगों ने धर्म जागरण मंच से संपर्क कर सिख धर्म में लौटने की इच्छा जाहिर की थी. उसी के बाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Advertisement
Advertisement