योगी आदित्यनाथ के हाल ही के बयान ने उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक की राजनीति में उबाल ला दिया है. 'बंटेगे तो कटेंगे' नारे का फॉर्मूला पहले हरियाणा में कामयाबी हासिल कर चुका है और अब भाजपा इसे अन्य राज्यों में लागू करने की योजना बना रही है. महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं, विपक्ष ने इस पर सरकार से जवाब मांगना शुरू कर दिया है और इस मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.