महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में वोटिंग खत्म हुई. लोकसभा में यह बिल एक दिन पहले ही पास हो चुका है. इसके बाद गुरुवार को राज्यसभा में हुई वोटिंग में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास गया. इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े.
Rajya Sabha on Thursday cleared the women's reservation bill with all the 215 members voting in favour of the proposed legislation.