पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद से लगातार बीजेपी के नेताओं का टीएमसी में पलायन जारी है. इसी पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादस्पद बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी और इस्लाम की तुलना करते हुए कहा, "इस देश के इस्लाम भी आया वो तलवार के बल पर आया, और बंगाल के अंदर जो टीएमसी के अंदर जा रहे वो तलवार के बल पर जा रहे हैं. मुझे लगता है दोनों घटनाएं एक जैसी हैं." उन्होंने कहा कि लोगों पर 20-20, 30-30 केस लगाए जा रहे हैं. जिसके डर से लोग टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. देखें वीडियो.