अगले उपराष्ट्रपति को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी का ही होगा. खबर है कि बीजेपी की विचारधारा से मजबूती से जुड़ा व्यक्ति ही उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा. दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म था. रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा जगदीप धनकड़ के उत्तराधिकारी के रूप में हो रही थी.