एक बार फिर यूपी के चुनाव में धार्मिक तड़के लगे तो सियासत गरम होने लगी. बीजेपी ने आज एसपी और कांग्रेस के विवादित नेताओं को टिकट देने पर सवाल खड़े किए. तौकीर रजा यूपी के बेहद विवादास्पद धार्मिक नेता रहे है. हिंदुओं के खिलाफ उनकी हेट स्पीच सोशल मीडिया में जमकर वायरल होती है. इसी पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. रजा ने बीजेपी को मनहूस पार्टी बताया है जिस पर संग्राम छिड़ चुका है. तो वहीं अखिलेश यादव ने यूपी के दागी नेताओं पर बीजेपी को घेर लिया है. अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी के ज्यादातर नेता दागी हैं जिन पर कई धाराएं लग चुकी हैं. यूपी चुनाव से पहले सूबे में सियासत गरम है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.