उत्तर प्रदेश उपचुनाव की नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. हालांकि कांग्रेस ने अब तक अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है, सपा ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि चुनाव पार्टी के निशान पर ही लड़े जाएंगे. दूसरी ओर, भाजपा ने सोशल मीडिया पर गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाए हैं.