मंथन के दसवें सत्र 'कितने अच्छे दिन?' में राम माधव ने कहा, 'अगर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के बिना सरकार बनती तो वह बिना सही प्रतिनिधित्व की सरकार होती या फिर राष्ट्रपति शासन लगता. पहली बार वहां 58 फीसदी वोटिंग हुई और हमने जनादेश का सम्मान करते हुए वहां पीडीपी के साथ सरकार बनाई.'
tenth session of aajtak manthan programme with Ram madhav