आज बहुजन समाज पार्टी के 6 और भारतीय जनता पार्टी के 1 विधायक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ये बीएसपी के लिए बड़ा झटका है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधायकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इसके बाद अखिलेश मीडिया से मुखातिब हुए और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब भाजपा परिवार 'भागता' परिवार दिखाई देगा और इस बार के चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से साफ हो जाएगी. सपा नेता ने कहा कि अभी बहुत से लोग हैं तो उनकी पार्टी में आना चाहते हैं. अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. देखें वीडियो.
Today 6 MLAs of BSP and 1 MLA of BJP joined SP. SP chief Akhilesh Yadav took a jibe at the BJP and said that now the BJP family will become a 'running' family. He said that in this election the BJP is completely finished. Akhilesh targeted the Yogi government and said that not a single promise made to the public has been fulfilled.