scorecardresearch
 
Advertisement

'हवाला कांड' में फंसे सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के मंत्री की 'ईमानदारी' पर स्मृति ईरानी ने उठाया सवाल

'हवाला कांड' में फंसे सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के मंत्री की 'ईमानदारी' पर स्मृति ईरानी ने उठाया सवाल

उधर सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की गिरफ्त में चढ़े और इधर दिल्ली में बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दिल्ली के सचिवालय पर बिजली पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता मटकाफोड़ प्रदर्शन कर रहे थे. तो उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग पर प्रदर्शन हो रहा था. और इसी बीच बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार से 10 सवालों के जवाब मांग डाले.स्मृति ईरानी ने केजरीवाल के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को बचाने का सवाल भी खड़ा किया. देखें स्मृति ईरानी की आजतक से खास बातचीत.

Satyendra Jain got caught on charges of corruption. Now BJP opened a front against the Kejriwal government. Union Minister Smriti Irani demanded answers from the Kejriwal government. Smriti Irani also raised the question of saving the minister accused of corruption on Kejriwal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement