JDU से बाहर किए जाने के बाद राष्ट्रीय लोक दल RLD ने वरिष्ठ नेता KC त्यागी के लिए अपनी पार्टी में शामिल होने के रास्ते खोल दिए हैं. RLD महासचिव ने हाल ही में KC त्यागी से मुलाकात की जो उनकी चौधरी चरण सिंह पर लिखी किताब के विमोचन के समय हुई. RLD के नेता मालूक नगर ने बताया कि KC त्यागी की पार्टी में एंट्री से वोट बेस बढ़ेगा क्योंकि वे एक अनुभवी नेता हैं.