योगी आदित्यनाथ ने अपने सियासी शब्द कोष से अब्बाजान वाला ऐसा शब्द निकाला है. जिसने यूपी की सियासत में घमासान मचा दिया. इस शब्द के बहाने योगी तुष्टिकरण वाली राजनीति पर तंज कस रहे हैं तो विरोधी इसे बीजेपी की ध्रुवीकरण वाली राजनीति बता रही है. इस घमासान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उतर आए और ट्वीट के सहारे योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल दिया. राहुल और उनकी पार्टी ने ऐसे बयानों को नफरत वाली सियासत का तरीका बताया तो खुद योगी आदित्यनाथ जवाब देने के लिए आगे आ गए और ट्वीट में लिखा- जिन्ह के रही भावना जैसी, प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी.