बिहार की सियासत में हलचल है. एक तरफ एनडीए के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है, सूत्रों के अनुसार जेडीयू को 102-103, बीजेपी को 101-102, एलजेपी को 25-28, हम को 6-7 और आरएलएम को 4-5 सीटें मिल सकती हैं.