scorecardresearch
 
Advertisement

मुलायम का सैफई में होगा अंतिम संस्कार, रास्ते में अंतिम दर्शन के लिए उमड़े कार्यकर्ता

मुलायम का सैफई में होगा अंतिम संस्कार, रास्ते में अंतिम दर्शन के लिए उमड़े कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. देश की राजधानी दिल्ली और मुलायम के गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उनके गृह जिले इटावा में लोग गमगीन हैं. मुलायम सिंह का निधन आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ. जहां से उनका पार्थिव शरीर को सैफई के लिए ले जाया गया. इस बीच रास्तेभर में लोगों का भारी हुजुम देखने को मिला. लोगों नेताजी की आखिरी झलक देखने के लिए जुटे. वीडियो में देखें, कैसे जनता इकट्ठा होकर मुलायम सिंह की आखिरी इलक पाने के लिए जुटी है.

Samajwadi party's founder Mulayam Singh Yadav passes away today at the age of 82. His mortal remains were taken from Gurugram to his native place, Saifai in Uttar Pradesh via road. His supporters and several party workers gathered on road from where the ambulance passed. Watch this video.

Advertisement
Advertisement