scorecardresearch
 
Advertisement

Meghalaya में 2018 में TMC ने नहीं जीती थी एक भी सीट, अब मुख्य विपक्षी पार्टी

Meghalaya में 2018 में TMC ने नहीं जीती थी एक भी सीट, अब मुख्य विपक्षी पार्टी

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना तो गांधी जी का बताया गया. पूरा करने 2014 से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी उतरी. लेकिन अब मानो कांग्रेस से ही 23 साल पहले अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाली ममता बनर्जी ने कांग्रेस मुक्त भारत के बीजेपी के नारे को अपना लिया है. दिल्ली में जब ममता बनर्जी तीन दिन के दौरे पर आईं तब दिल्ली से 2000 किमी दूर मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी ने एक झटके में कांग्रेस के दो तिहाई विधायक अपने साथ मिला लिए. ऐसा मिलाए कि एक झटके में तृणमूल मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी की ताकत पा जाती है. 2018 में TMC ने एक भी सीट नहीं जीती थी, कल जो बारह कांग्रेस ज्वाइन किया उसके बाद अब मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभर रहा है.

Mamata Banerjee, who formed her party after separating 23 years ago, has adopted the BJP's slogan of Congress-mukt Bharat. When Mamata Banerjee came to Delhi on a three-day tour, in Meghalaya, 2000 km from Delhi, Mamata Banerjee's party got two-thirds of Congress MLAs with them in one stroke.

Advertisement
Advertisement