दिवाली के त्योहारी माहौल के बीच देश भर में चुनावी हलचल भी बढ़ रही है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड में विधानसभा और उपचुनावों में एनडीए और इंडिया गठबंधन की पूरी तैयारी है. दोनों गठबंधनों के बीच जमकर मुकाबला हो रहा है, जो चुनावी नतीजों को बेहद रोचक बना सकता है. वहीं, गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कुछ खींचतान भी देखने को मिल रही है. इन चुनावों का प्रभाव देश की राजनीतिक दिशा को भी प्रभावित कर सकता है.