छपरौली, बाघपत के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी इस शश्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. जयंत चौधरी के यहां पहुंचने से ये कयास लगाया जा रहा था कि यहीं से आरएलडी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेगी. आरएलडी नेता जयंत अक्सर किसान नेता राकेश टिकैत की तारीफ करते हुए दिखते हैं. बता दें कि विधानसभा या लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल कहीं नहीं दिखता लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.