मुंबई में इस वक्त वो बैठक चल रही है जिसपर पूरे देश के साथ बीजेपी की नजरें टिकी हुई हैं. मुंबई में विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे हुए हैं और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर बैठक हो रही है. कल भी इसी सिलसिले में बैठक हुई थी, जो तकरीबन 1.30 घंटे चली. विपक्षी दल की अनौपचारिक बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम (इंडिया गठबंधन दल) कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.