नए साल का आगाज हो गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए, कांग्रेस के पास 270 सीटें रहेंगी और बाकी 270 सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फ़ॉर्मूला का क्या रहेगा, इस पर अभी सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस पार्टी, 'इंडिया' गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी है. ऐसे में पार्टी के सामने अब सीट शेयरिंग की सबसे बड़ी चुनौती है.