Arvind Kejriwal in Gujarat: पंजाब पर जीत हासिल करने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नजर गुजरात चुनाव पर है जिसे लेकर आप अभी तैयारियां करती नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री आज गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. केजरीवाल ने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी का चरखा चलाया. भगवंत मान ने भी चरखा काता. इस वीडियो में देखें कि क्या है अरविंद केजरीवाल की आगे की प्लानिंग.
After winning Punjab assembly election, Arvind Kejriwal is now eyeing the Gujarat elections, for which AAP seems to be preparing from now only. Watch this video to know more.