scorecardresearch
 
Advertisement

महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस के वक्त भी हुआ था कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में बवाल! देखें इतिहास

महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस के वक्त भी हुआ था कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में बवाल! देखें इतिहास

कांग्रेस अध्यक्ष का विवाद कोई खास बात नहीं है. कांग्रेस में हर बार अध्यक्ष पद को लेकर विवादित स्थिति पैदा हुई है. और सबसे खास विवाद था 1939 का. जिसकी भूमिका तो एक साल पहले मतलब 1938 में ही बन गई थी. जब नेता जी 1938 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के रूप में चुने गए तो कुछ लोगों को उनकी भूमिका पसंद नहीं आई. जिसके बाद 1939 में बार फिर चुनाव कराया गया. देखें पूरा प्रसंग.

The Congress President's controversy is not a special thing. A controversial situation has arisen in Congress every time regarding the post of President. And the most important controversy was that of 1939. Watch.

Advertisement
Advertisement