कांग्रेस के अध्यक्ष के नामांकन शुरू हो गया है. शशि थरूर इस रेस में डटे हैं. अगर थरूर को छोड दें तो अब सबकी दिलचस्पी इस सवाल के जवाब में है कि दिग्विजय सिंह क्या करते हैं. दिग्विजय सिंह सुबह से लगातार मुलाकात पे मुलाकात कर रहे हैं. वो खड़गे से मिले, केसी वेणुगोपाल से मिले. खड़गे से दिग्विजय सिंह की मुलाकात से तकरीबन ये साफ हो गया है कि शायद उनकी तरफ से कोई रूकावट नहीं आएगी.
The nomination of the Congress President has begun. But the biggest question here is after all this political ruckus who will be the President of Congress? Meanwhile, Digvijay Singh is doing back-to-back meetings. Watch.