राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला है. वर्धा में कांग्रेस कायकर्ताओं के ट्रेनिंग सेशन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हम पसंद करें या नहीं लेकिन बीजेपी और आरएसएस की बांटने वाली सोच कांग्रेस की प्यार और राष्ट्रीयता वाली सोच पर हावी हो गई है. हमें ये मंजूर करना होगा. कांग्रेस की विचारधारा जिंदा है पर इस पर बीजेपी आरएसएस की विचारधारा हावी हो गई है.
Congress leader Rahul Gandhi hits out at RSS and BJP over ideology. Rahul Gandhi says divisive and hateful ideology of BJP and RSS. Rahul Gandhi says Hinduism is not about killing. Watch video to know more.